अपनी मर्जी से कहां अपने सफ़र के हम हैं,
रुख़ हवाओं का जिधर का है, उधर के हम हैं।
पहले हर चीज थी अपनी मगर अब लगता है,
अपने ही घर में, किसी दूसरे घर के हम हैं | आओ चलो इस जहां को बांट लें,
सूरज आपका किरनें हमारी |
समन्दर आपकी लहरे हमारी,
अस्मा आपके सितारे हमारे
चलो कुछ ऐसा करते हैं,
कि सब कुछ आपका लेकिन आप हमारे ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें