ड्रग्स एवं मेडिसिन:- (difference between drugs & medicine)
ड्रग्स कम अणुभार (100-500U) युक्त वह रासायनिक पदार्थ है। जो शरीर के कुछ कार्यों पर असमान्य प्रभाव डालता है। यह वृहद अणु लच्छ से अंत: क्रिया करता है और जैविक प्रभाव उत्पन्न करता है।
जब जैविक प्रभाव चिकित्सा सम्बन्धी तथा लाभ दायक होता है तो ड्रग्स को मेडिसिन कहते है।
"वह रासायनिक पदार्थ जो चिकित्सीय जैविक प्रभाव उत्पन्न करता है तथा रोगों की पहचान तथा इलाज में प्रयोग किया जा सकता है मेडिसिन कहलाता है।"
Exa.- हीरोइन से बहुत से चिकित्सीय लाभ है परन्तु इनके प्रयोग से व्यसन हो जाता है इसलिए इसे ड्रग्स माना जाता है ना कि औषधि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें